चिकित्सा शिविर में दिए उपचार के टिप्स

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : योगदा सत्संग आश्रम में तीन दिनों तक चल निश्शुल्क चिकित्सा शिविर में करीब 12 सौ रोगियों की जांच की गई। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इलाज को आवश्यक परामर्श दिए तथा निश्शुल्क दवाईयां बांटी।

आश्रम में लगाए शिविर में देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे करीब डेढ़ दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी अपनी सेवाएं दी। आश्रम के संचालक वासुदेवानन्द के अनुसार तीन दिनी शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रस्त करीब 12 सौ रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही आवश्यकतानुसार एक्स रे, खून, मूत्र जाच, ईसीजी भी किया गया। दिल्ली से आए बालरोग विशेषज्ञ डॉ.आर सेठी, हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. विनय भट्ट व स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. मृदुला पवार, हरिद्वार से आए हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ. हिमाशु त्यागी, मुंबई से डॉ. हितेश बौरा, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. सिमी अरोड़ा, डॉ. रेणु तिवारी, डॉ. आलोक तिवारी आदि ने इलाज के लिए सलाह भी दी। उधर सेंट्रल हॉस्पिटल एवं हार्ट केयर सेंटर के चिकित्सकों ने दुनागिरि क्षेत्र में शिविर लगाकर 100 रोगियों की जांच की। निदेशक डॉ. प्रमोद जोशी के अनुसार शिविर में लोगों को हृदयरोग के कारणों व बचाव की जानकारियां दी। शिविर में महेंद्र सिंह रौतेला, राम सिंह राणा आदि मौजूद रहे।