योगदा आश्रम में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह

योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से निशुल्क चल रहे बालकृष्णालय स्कूल के बच्चों का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ स्वामी वासुदेवा नन्द एवं स्वामी सदानन्द ने दीप जलाकर किया। उन्होंने योगदा सोसाइटी की ओर विद्यालय स्तर पर किये जा रहे कार्यों और संस्था के संस्थापक परमहंस योगानन्दा के आध्यात्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से अभिभावकों को बताया। समारोह में बच्चों ने गुरु वंदना के साथ रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बच्चों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, हिन्दी गीतों के साथ भजन और नाटकों से शिक्षा के महत्व को प्रस्तुत किया। इसको अभिभावकों और दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने ताइक्वाडो का प्रदर्शन कर भी कला का जौहर दिखाया। प्रधानाचार्या मरियम सिंह ने स्कूल की वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए सबका आभार जताया। इस दौरान पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी ओपी हर्बोला, अनिल पंत, बीना तिवारी, दया, सरस्वती, अलका, नीलम शर्मा, नारायण, पुष्पा, विजय बहादुर, सरिता, कविता सहित छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे

http://www.livehindustan.com/uttarakhand/almora/story-anniversary-celebrations-celebrated-in-yogoda-ashram-1119178.html